न्यूज़ अपडेट

▪CAA को लेकर कल जुमे की नमाज के बाद होने वाला प्रदर्शन स्थगित

▪प्रदेश के कुछ जिलों और लखनऊ में हुई हिंसा के बाद लिया गया फैसला

▪दुकानें खोलनें की गई अपील

बहराइच(GNI)।आल इंडिया इमाम काउंसिल इस्लामिक यूथ फेडरेशन ,एमआईएएम और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी की ओर से कल नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में कल जुमे की नमाज के बाद होने वाला प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।प्रदेश के कुछ जिलों और विशेष रूप से लखनऊ में हुई हिंसा के कारण ये निर्णय लिया गया है।आज देर शाम जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर से मिलकर मौलाना शाहिद नदवी,शकील अहमद किदवई,मोहम्मद सलीम,मोहम्मद अल्ताफ, शादाब अहमद,शबीउल हसन और समाजसेवी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने मिलकर प्रदेश के हालात पर चर्चा की और लखनऊ हिंसा को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अपील पर कल जुमा नमाज के बाद होने वाले प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम को कार्यक्रम के अगुवा मौलाना शाहिद नदवी ने स्थागित किए जाने की घोषणा की साथ ही शकील अहमद किदवई ने सभी लोगो से कल अपनी अपनी दुकानें खोलकर रोजगार करने की अपील की।जिले में अमन चैन कायम करने के लिए मौलाना शाहिद नदवी के निर्णय की नगर में चारों ओर प्रशंसा की जा रही है।समाजसेवी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने मौलाना शाहिद नदवी को जिले में अमन चैन को बनाये रखने के लिए उन्हें शांति दूत बताया।

रिपोर्ट
मोहम्मद आफताब
बहराइच
Share To:

Post A Comment: