पिथौरागढ़ I बर्फ के कारण कालामुनि में तीन दिन से फंसे रुड़की, भदोही और काशीपुर के 11 व्यापारियों में से 8 को राजस्व विभाग की टीम ने रविवार को सकुशल निकाल लिया। तीन व्यापारी अब भी कालामुनी में फंसे हैं। ये व्यापारी मुनस्यारी महोत्सव में शिरकत कर रुड़की और काशीपुर लौट रहे थे।
और स्थानीय लोगों के घरों में रहे। 7 लोग कालीमुनि में ही थे। इनमें से भी चार लोग रविवार सुबह कालामुनी से 5 किमी दूर रातापानी के लिए निकल गए। कालामुनि में अब भी दिन व्यापारी फं से हैं। प्रशासन को रविवार को व्यापारियों के कालामुनि, रातापानी में फंसे होने की सूचना मिली। गिरगांव के राजस्व उप निरीक्षक गणेश देउपा के नेतृत्व में रातापानी पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने 8 लोगों को सुरक्षित उनके घरों के लिए रवाना कर दिया है। तीन व्यापारियों के साथ ही सामान से लदा ट्रक अब भी कालामुनि में फंसा है।
उपजिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया का कहना है कि कालामुनि में फंसे तीन लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए राजस्व विभाग की टीम को भेजा जा रहा है। कालामुनि में बर्फ के कारण सड़क बंद है। सड़क के सोमवार अथवा मंगलवार को खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Post A Comment: