शेरकोट। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ज़िला संयोजक मो,परवेज़ बख़्शी(एम,पी,बख़्शी)ने विरोध को लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा बताते हुए। अल्पसंख्यक समाज  के लोगो से किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल नही होने की अपील की है।एम,पी,बख़्शी ने संशोधित नागरिकता कानून(सीएए)के विरोध में देश के विभिन्न इलाकों में हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर  अल्पसंख्यक समाज के लोगो से शांति की अपील की है।एम,पी,बख़्शी ने आगे बयान में कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगो को राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर काम करना चाहियें।साथ ही सभी को संविधान की मूल भावनाव के मुताबिक शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक मूल्यों का अनुसरण करना चाहिए।एम,पी,बख़्शी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता,सुरक्षा, संप्रभुता सर्वपरि हैं।इसके मद्देनज़र लोगों को सकारात्मक एवं रचनात्मक तरीके से आगे बढ़ना चाहिए।और ऐसा कोई काम नही करना चाहिए।जिससे देश की छवि धूमिल होती हो।एम,पी,बख़्शी ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों से किसी भी हिंसा का प्रमाण न बनने के साथ साथ किसी भी हिंसा से बचने की अपील की।
Share To:

Post A Comment: