इंतजार करने वाले कई उपभोक्ताओं की पोस्टमास्टरों के साथ बहस हो रही है। डाकघर की योजनाओं का लाभ उठाने वाले ग्रामीणों का भी डाकघरों से मोहभंग हो रहा है। वहीं पोस्टमास्टर भी विभाग की ओर दिए लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
इन मशीनों से ये होता है काम
पीएलआई, सुकन्या योजना, टीडी, आरडी व सेविंग बैंक आदि।
कई आरआईसीटी में नेटवर्क न आने की शिकायतें आ रही हैं। ये टू जी मशीनें हैं। इन पर फोर जी सिम है। सिम बदलने के लिए मुख्यालय को लिखा गया है। जिन शाखा डाकघरों में मशीनें काम नहीं कर रही हैं, वहां मैन्युअल काम लिया जा रहा है। जल्द ही मशीनों को ठीक कराया जाएगा।
- महेंद्र सिंह, सहायक अधीक्षक डाकघर रुड़की सब डिवीजन
Post A Comment: