नई दिल्ली। वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स की एक बहुत परेशानी दूर कर दी है. वॉट्सऐप ने ऐप में करीब चार साल पहले वॉइस कॉलिंग फीचर पेश किया था, और अब कंपनी ने इसमें एक बड़ा बदलाव पेश किया है. दरअसल वॉट्लऐप ने कॉलिंग को लेकर ऐसा फीचर रोलआउट कर दिया है, जिससे यूज़र्स की एक बड़ी समस्या हल हो जाएगी. आइए जानते हैं कौन सा है नया फीचर...

WhatsApp ने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए नया फीचर कॉल वेटिंग पेश कर दिया गया है. वॉइस कॉलिंग के साथ पहले जो सबसे बड़ी दिक्कत थी, वह यह कि पहले जब यूज़र जब किसी कॉल पर होता था तो उसे किसी और की कॉल आती नहीं दिखाई देती थी. मगर अब कॉल वेटिंग आती दिखाई देगी.

ऐसे काम करेगा Call Waiting फीचर
उदाहरण के तौर पर जब भी कोई यूज़र किसी वॉट्सऐप कॉल पर होगा और दूसरा उसे कॉल करने की कोशिश करता है. तो ऐसे में उसे कॉल वेटिंग आती दिखाई देगी. इसमें वह कॉल वेटिंग में आती हुई कॉल को काट भी सकता है, या फिर चल रही कॉल को काट कर दूसरी कॉल को उठा भी सकता है.
ध्यान रहे कि बाकी करियर कॉल की तरह फिलहाल इसमें कॉल को होल्ड पर डालने का या फिर मर्च करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है.

अपडेट करें वॉट्सऐप
कॉल वेटिंग फीचर बीटा और स्टेबल दोनों ही वर्जन में आ गया है. तो अगर आपको अभी तक यह फीचर नहीं मिला है तो गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर लें.
Share To:

Post A Comment: