देहरादून I प्रदेशभर में 11 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया है। इसके तहत देहरादून सहित प्रदेशभर में हल्की बारिश होगी। पहाड़ों में बर्फबारी होगी।
प्रदेशभर में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देहरादून में रात का तापमान 7.2 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अब 11 दिसंबर से मौसम बदलने का अनुमान जताया है। 11 को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

12 दिसंबर को प्रदेशभर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर बर्फ पड़ने का अनुमान है। देहरादून में भी 12 और 13 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

हालांकि 14 दिसंबर को राजधानी में आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक फिलहाल कहीं भी चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में और इजाफा हो सकता है।

Share To:

Post A Comment: