क़ाज़ी इबाद शकेब की रिपोर्ट
(अयोध्या) अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने रूदौली तहसील क्षेत्र के खैरी गांव में गोंडा जनपद के बालू खनन पट्टेदार के घाघरा नदी की तलहटी में अवैध पुल निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश उप जिलाधिकारी रुदौली व् क्षेत्राधिकारी रुदौली और खनन अधिकारी को दिए है।
अपर जिलाधिकारी के जारी पत्र में कहा गया है कि क्षेत्रीय खनन अधिकारी ने 9 जनवरी 2020 को जिलाधिकारी को भेजी आख्या में तहसील रुदौली के खैरी गांव में घाघरा नदी के तटबंध में नदी की तलहटी में अबैध पुल का निर्माण गोंडा जनपद के बालू खनन पट्टेदार कुमार कंस्ट्रक्शन चिनहट लखनऊ के प्रोपराइटर भीम सिंह ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
30 अप्रैल 2023 तक के पट्टेदार भीम सिंह ने 6 हेक्टेयर के बालू खनन के पट्टे की बालू निकालने के लिए जनपद अयोध्या के तहसील रुदौली के खैरी गाव में घाघरा नदी की तलहटी में अवेध पुल निर्माण किया जा रहा है।
एसडीएम विपिन सिंह ने बताया की अपर जिलाधिकारी प्रशासन का तहसील के खैरी गाव में घाघरा नदी की तलहटी में अबैध पुल का निर्माण करने पर कार्यवाही करने का पत्र मिला है
।
कहा कि अबैध पुल के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
Post A Comment: