पुणे: टीम इंडिया ने शुक्रवार को श्रीलंका को सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 में 78 रन के अंतर से मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल और टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों के बीच पुणे में पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई। वहीं इंदौर में राहुल-शिखर की जोड़ी ने 71 रन की साझेदारी की थी। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए एक और सुखद समस्या बढ़ गई है कि रोहित की वापसी के बाद राहुल और शिखर में से किसे मौका दिया जाए। 

इस सीरीज में जहां केएल राहुल ने 2 मैच की दो पारियों में 99 रन बनाए। वहीं धवन ने 84 रन जोड़े। ऐसे में सीरीज जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिखर धवन को ओपनर्स के शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम मैनेजमेंट के सामने खड़े हुए सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाक में कहा, तीनों प्लेयर बहुत अच्छा कर रहे हैं। रोहित के लिए तो 2019 बेहद जानदार रहा। राहुल ने भी पिछले एक दो महीने में अच्छा प्रदर्शन किया है। वो अच्छा खिलाड़ी भी है। और अब मैं भी पिक्चर में आ गया हूं। मैंने भी अच्छा कर लिया है। तो पिक्चर अच्छी बन रही है अभी।'

उन्होंने आगे कहा, खैर ये सरदर्दी मेरी नहीं है अभी। मैं इस बारे में ज्यादा सोचूंगा नहीं और न ही सोचता हूं क्यों मेरे हाथ में कुछ नहीं है। मेरे हाथ में अच्छा खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना है। तो मैं उस चीज से खुश और संतुष्ट हूं कि मुझे दो मौके मिले और दोनों में अपने आपको एक्सप्रेस कर पाया।
Share To:

Post A Comment: