हरिद्वार: राशन वितरण में
अनियमितता पर भगवानपुर के डाडा पट्टी की सस्ते गल्ले की दुकान के राशन डीलर का
लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। एसडीएम भगवानपुर की संस्तुति रिपोर्ट पर यह कार्रवाई
की गई है। लगातार अनियमितताएं मिलने पर की जा रही कार्रवाई से राशन डीलरों में
हड़कंप मचा है।
भगवानपुर के डाडा पट्टी गांव के
राशन डीलर राजकुमार की ओर से उपभोक्ताओं को राशन देने में आनाकानी की जा रही थी।
मामले की शिकायत एसडीएम भगवानपुर संतोष कुमार पांडे से की गई थी। एसडीएम के
निर्देश पर भगवानपुर के पूर्ति निरीक्षक टीएन शर्मा ने राशन डीलर की जांच की थी, जिसमें पाया गया था कि डीलर की
ओर से राशन देने में उपभोक्ताओं को आनाकानी की जा रही है। ऐसे लोगों को भी डीलर की
ओर से राशन नहीं देने की बात सामने आई थी, जिनके राशन कार्ड ऑनलाइन है, लेकिन उन्हें ऑफलाइन बताकर राशन
नहीं दिया जा रहा था। इसके साथ ही राशन लेने के लिए जाने वाले ग्रामीणों के साथ भी
अभद्रता की जा रही थी, जिससे
जांच रिपोर्ट पूर्ति निरीक्षक ने एसडीएम को भेज दी थी। एसडीएम ने जांच में पाए गए
आरोपों को कोरोना आपदा में गंभीर मानते हुए राशन डीलर का लाइसेंस सस्पेंड करने की
रिपोर्ट डीएम को भेज दी थी। डीएम सी रवि शंकर ने डीलर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया
है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि डीलर का लाइसेंस सस्पेंड
कर दुकान को अन्य डीलर के यहां अटैच किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को सरकारी
सस्ता राशन मिलता रहे।
Post A Comment: