ग्रेटर नोएडा। (शफी मोहम्मद सैफ़ी)शारदा विश्वविधालय के स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एवं रिसर्च के दसवें बैच का ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इसमें नए मेडिकल में प्रवेशित छात्र अपने अविभावक के साथ उपस्थित थे| चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले कई विशिष्ट व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया था जिनमे मुख्य हैं केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ अरुण अग्रवाल इत्यादि|
सबसे पहले डीन डॉ मनीषा जिंदल ने आये हुए सभी नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत किया तथा उनका सभी विभागाध्यक्षों से परिचय कराया| उसके उपरांत शारदा विश्वविधालय के चांसलर पी के गुप्ता ने अपने भाषण में छात्रों को मेडिकल एजुकेशन के मह्त्व को बताया| उन्होंने कहा की चिकित्सा सबसे कठिन तथा अत्यधिक मेहनत वाला क्षेत्र हैं | आप सभी विद्यार्थिओं ने इसको चुना हैं इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूँ तथा आपके उज्जवल भविष्य का कामना करता हूँ |अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ महेश शर्मा ने सभी विद्यार्थिओं का अविवादन किया तथा उन्हें भविष्य के बारे में कई तरह की जानकारियों को साझा किया| उन्होंने बताया की कैसे उनके पिताजी ने उन्हें केवल 600 रूपये देकर भेजा, आज जो भी हैं वो अपने पिता, गुरु और स्वयं के मेहनत का फल हैं | डॉ शर्मा ने शारदा विश्वविधालय के चांसलर पी के गुप्ता के बारे में कहा की ये मेरे बड़े भाई हैं | उत्तर प्रदेश ही नहीं पुरे भारत को गर्व हैं की यहाँ 74 देश जो की पुरे विश्व का एक चौथाई छात्र यहाँ शिक्षा ग्रहण करते हैं | अभी भी देश में चार लाख डॉक्टरों की कमी हैं | 


मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ अनूप राज ने सभी को शारदा अस्पताल से जुड़ी सुविधाओं के बारे में बताया | प्रति कुलपति डॉ प्यारे लाल करिहोलू से शारदा अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज के उपलब्धियों से सबको अवगत कराया| रजिस्ट्रार अमल कुमार ने शारदा विश्वविधालय के बारे में सभी को बताया तथा छात्रों को कई बातों को ध्यान रखने पर बल दिया| विशिष्ठ अतिथि डॉ अरुण अग्रवाल ने छात्रों को मेडिकल पढाई से सम्बंधित कई जानकारिओं को बताया | उन्होंने कहा की एक अच्छे डॉक्टर बनने के लिए कई बातों पर विशेष ध्यान देना होता हैं | लेकिन किसी में चीज में पढाई का कोई विकल्प नहीं हैं |  
Share To:

Post A Comment: