यूएई के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही श्रीलंकाई टीम लगातार 2 मैच हारकर एशिया कप से बाहर हो गई. 5 बार की एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को अफगानिस्तान ने 250 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में वो 158 रनों पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका की ओर से कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया. उपुल थरंगा ने 36, तिसारा परेरा ने 28 रन बनाए. धनंजया डी सिल्वा 23 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 22 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाया और श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान के आगे घुटने टेक दिए. अफगानिस्तान की ओर से गुलबादिन नईब, राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने 2-2 विकेट लिए. श्रीलंका के दो बल्लेबाज रन आउट हुए.


अफगानिस्तान की अच्छी बल्लेबाजी


रहमत शाह (74) की अगुआई में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 249 रन बनाए. रहमत के अलावा सलामी बल्लेबाज एहसानउल्ला जनत ने 45, हशमतुल्लाह शाहिदी ने 37 रनों की उपयोगी पारियां खेंली. इस मैच में श्रीलंका के न सिर्फ गेंदबाज भटके दिखे बल्कि उसकी फील्डिंग भी कमजोर रही जहां उसने कुछ आसान कैच टपकाए.
Share To:

Post A Comment: