देहरादून I त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया। शुक्रवार को प्रदेश के 12 जिलों के 31 विकासखंडों में मतदान हुआ। देर रात तक चुनाव वाले 11 जिलों से मिले आंकड़ों के मुताबिक करीब 68 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जबकि देहरादून को मिलाकर कुल राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान के लिए निर्धारित समय शाम पांच बजे के बाद भी कई पंचायतों में मतदान के लिए लाइन लगी रही।
वहीं, दोपहर दो बजे तक 46.02 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि शाम चार बजे तक 59.41 प्रतिशत मतदान हो गया, तब तक 8.61 लाख से अधिक मतदाता वोट डाल चुके थे। निर्धारित समय शाम पांच बजे के बाद भी कई केंद्रों पर मतदान जारी था।
Post A Comment: