- रिस्पना से परेड ग्राउंड आने वाली बसें पुराने बाईपास चौक, माता मंदिर रोड, आराघर टी.जक्शन, ईसी रोड, सर्वे चौक पर कार्यकर्ताओं को उतारकर गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में पार्क होंगी।थानो रोड से आने वाली बसों का भी यही रूट रहेगा।
- चकराता रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसें बल्लूपुर चौक, घंटाघर, लैंसडौन चौक पर कार्यकर्ताओं को उतारकर बुद्धा चौक होते हुए गुरुद्वारे के पास खाली मैदान में खड़ी होंगी।
- आशारोड़ी से परेड ग्राउंड आने वाली बसें आईएसबीटी, कारगी चौक, पुराने बाईपास चौक, मंदिर रोड, धर्मपुर चौक, आराघर टी.जक्शन से आएगी। सर्वे चौक पर सवारियों को उतारकर रेसकोर्स रोड स्थित गुरुद्वारे के पास खाली मैदान में खड़ी होंगी।
- राजपुर रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसें दिलाराम चौक, ओरियंट चौक, घंटाघर से होते हुए लैंसडौन चौक पहुंचेंगी। यहां से बसें वापस गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में पार्क की जाएंगी।
ये रहेंगे पार्किंग स्थल
परेड ग्राउंड में मंच के पीछे वीवीआईपी पार्किंग। डूंगा हाउस में मीडिया पार्किंग। परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी के नीचे जनप्रतिनिधियों के वाहन होंगे पार्क। दून क्लब में अधिकारियों के वाहन पार्क किए जाएंगे।
रैली में आने वालों के वाहन यहां होंगे पार्क
रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग में चौपहिया वाहन। पवेलियन ग्राउंड पार्किंग में ड्यूटीरत कर्मियों के वाहन।मंगला देवी स्कूल पार्किंग में चौपहिया वाहन। सचिवालय के निकट पार्किंग में चौपहिया वाहन। लॉर्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड में चौपहिया वाहन। पवेलियन ग्राउंड पार्किंग में चौपहिया वाहन। हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य में चौपहिया वाहन। एमडीडीए घंटाघर पार्किंग में चौपहिया वाहन। श्रीनिवास वेडिंग प्वाइंट ईसी रोड में चौपहिया वाहन। रेसकोर्स के चारों ओर पार्किंग में बस आदि। बन्नू स्कूल पार्किंग में बस आदि। बन्नू गुरुद्वारा पार्किंग में बस आदि। नगर निगम पार्किंग में चौपहिया वाहन। एसएसपी कार्यालय पार्किंग में चौपहिया वाहन।
विक्रमों की डायवर्ट व्यवस्था
रायपुर रूट के समस्त विक्त्रस्म सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस जाएंगे। धर्मपुर रूट के विक्त्रस्म तहसील चौक से दून चौक होते हुए एमकेपी चौक की ओर जाएंगे। आईएसबीटी रूट के समस्त विक्त्रस्म रेलवे गेट से वापस घूम जाएंगे। प्रेमनगर रूट के विक्रम आवश्यकतानुसार प्रभात कट से वापस किए जाएंगे। राजपुर रोड के समस्त विक्रम ग्रेट वैल्यू तिराहे से कैनाल रोड होते हुए वापस जाएंगे।
सिटी बसों की यह रहेगी व्यवस्था
आईएसबीटी से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस जाएंगी। राजपुर रोड जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए जाएंगी। रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस होंगी।
Post A Comment: