देहरादून । प्रदेश के सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को निशुल्क लैपटॉप दिए जाएंगे। शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को इसका प्रस्ताव भेजा गया है। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2019-20 में इसके लिए डेढ़ करोड़ का प्रावधान किया गया है। शासनादेश होने के बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए जाएंगे।
शासन की ओर से इसका प्रस्ताव मांगे जाने पर शिक्षा निदेशालय शासन को प्रस्ताव भेज चुका है। कितने छात्र इस दायरे में आएंगे, शासन को इसका पूरा विवरण भेजा जा चुका है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मेधावी छात्र-छात्राओं को निशुल्क लैपटॉप दिए जाने से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
मेधावी छात्र-छात्राओं को निशुल्क लैपटॉप के लिए वित्तीय वर्ष में बजट की व्यवस्था की गई है, अभी इसका जीओ होना है। जीओ होने के बाद छात्र-छात्राओं को इसका वितरण किया जाएगा।
-आरके कुंवर, शिक्षा निदेशक
Post A Comment: