काशीपुर I उत्तराखंड में एसआईटी निरीक्षक ने काशीपुर कोतवाली में हरियाणा और राजस्थान के दो निजी संस्थानों और तीन दलालों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर छात्रवृत्ति की राशि हड़पने के आरोप में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए हैं। दो दलाल ऐसे हैं, जिन पर दोनों मामलों में केस दर्ज किया गया है।
जांच के बाद शुक्रवार को गणपति कॉलेज ऑफ एजुकेशन फरीदाबाद (हरियाणा) के स्वामी, प्रबंधकों एवं अधिकारियों समेत जसपुर निवासी दिग्विजय सिंह व कमलजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया। गणपति कॉलेज ऑफ एजुकेशन पर 16 विद्यार्थियों का भौतिक सत्यापन नहीं होना पाया गया, जिस पर 7.57 लाख का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया है।
इसी तरह जोशी ने मारवाड़ बीएड कॉलेज जोधपुर (राजस्थान) के स्वामी, प्रबंधकों और अधिकारियों समेत ग्राम बरखेड़ापांडे निवासी उदयराज सिंह, ग्राम भगवंतपुर, जसपुर निवासी कमलजीत सिंह व पंजाबी कॉलोनी जसपुर निवासी दिग्विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मारवाड़ बीएड कॉलेज 11 विद्यार्थियों का भौतिक सत्यापन नहीं होना पाया गया, जिस पर 6.57 लाख से अधिक का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया है।
इससे पूर्व सितंबर 2019 में जसपुर कोतवाली में भी इन तीनों दलालों के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। इन सभी पर इन संस्थानों में फर्जी प्रवेश दर्शाकर कूटरचित छात्रवृत्ति आवेदन एवं अन्य प्रपत्र प्रस्तुत कर लाखों रुपये की सरकारी राशि के गबन का आरोप है। आरोप है कि दलालों ने कम पढ़े-लिखे और सामान्य जाति के विद्यार्थियों को एससी/एसटी जाति में दर्शाकर लाखों की छात्रवृत्ति की राशि हड़प ली।
Post A Comment: