देहरादून। श्रमिकों की समाज में अहम भूमिका होती है। इसलिए श्रमिकों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। यह बात श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने गढ़ी डाकरा में उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से आयोजित साइकिल वितरण समारोह में कही।
एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्रम मंत्री ने 400 श्रमिकों को साइकिल और 11 श्रमिकों को कंबल, मशीनें व टूल किट प्रदान की। उन्होंने कहा कि 18 से 60 साल के दैनिक मजदूर अपना श्रमिक कार्ड बनवाकर विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।
इसके अलावा घर बनाने के लिए एक लाख, शौचालय बनाने के लिए 12 हजार, मृत्यु होने पर 2.10 लाख और कार्य के दौरान मृत्यु होने पर 4.10 लाख रुपये आर्थिक सहायता की जाएगी। प्रदेश में अब तक तीन लाख लोग श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों को 60 हजार सिलाई मशीनें, 50 हजार साइकिलें, 40 हजार कंबल बांटे जा चुके हैं।
Post A Comment: