भोपाल I मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में उपस्थिति कम होने पर परीक्षा से वंचित की गईं दो छात्राओं द्वारा दिए गए धरने का समर्थन करने पहुंचीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। छात्रों ने सांसद का विरोध करते हुए 'आतंकवादी वापस जाओ' और 'प्रज्ञा ठाकुर गो बैक' जेसे नारे लगाए।
दरअसल उपस्थिति कम होने के कारण दो छात्राओं को परीक्षा देने से रोक दिया गया। इन छात्राओं ने मंगलवार रात से धरना शुरू कर दिया था। बुधवार को सांसद प्रज्ञा ठाकुर इन छात्राओं से मिलने पहुंची थीं। प्रज्ञा ठाकुर के एमसीयू पहुंचने पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की।
इस घटना को लेकर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'उन्होंने एक सांसद को आतंकवादी कहा है, ये शब्द गलत और अभद्र हैं। उन्होंने संवैधानिक पद पर बैठी एक महिला सांसद को गाली दी है। वे सभी देशद्रोही हैं। मैं जरूर कार्रवाई करूंगी।’
बाद में प्रज्ञा ठाकुर ने छात्राओं से बात की। साथ ही छात्राओं को परीक्षा में बैठने देने की अनुमति देने पर जोर दिया। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विश्वविद्यालय के रेक्टर श्रीकांत सिंह से भी बात की। साथ ही छात्राओं को परीक्षा में बैठने देने की अनुमति देने को कहा। इस मामले में सांसद ने राज्यपाल लालजी टंडन से भी मुलाकात करने की बात कही है।
Post A Comment: