बहराइच : शहर के गुलामअलीपुरा मोहल्ले में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाया गया था। इसमें इस समय आवागमन पूरी तरह से ठप है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों की देखभाल में लगे चिकित्सकों को मोहल्ले में पीड़ित महिला के घर के निकट एक होटल में ठहरा दिया।
बुधवार तक चिकित्सक उसी होटल में ठहरे रहे, मगर यहां पर रहने, नाश्ता और खाना न मिलने पर सभी भड़क गए। चिकित्सकों ने हॉॅटस्पॉट इलाके में क्वारंटीन किए जाने का विरोध किया है। सूचना पर प्रशासन ने सभी को लखनऊ रोड स्थित होटल में शिफ्ट किया है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों का इलाज व जांच करने वाले चिकित्सकों को क्वारंटीन करने के लिए दो होटल का मुआयना लगभग डेढ़ माह पूर्व किया था। इनमें हुजूरपुर रोड स्थित पंचवटी होटल और सीतापुर रोड स्थित लेजर रिसार्ट का निरीक्षण किया था।
इन्हीं होटल में लेवल-1, आइसोलेशन वार्ड, ट्रामा सेंटर, मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों को क्वारंटीन किया जाना था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने शहर के हॉटस्पाट मोहल्ला गुलामअलीपुरा में पॉजिटिव मिली महिला के आवास के पास स्थित एक होटल में सभी नौ चिकित्सकों को क्वारंटीन कर दिया।
इसमें डॉ. विवेक रंजन, डॉ. अनुराग अवस्थी, डॉ. अताउर रहमान, डॉ. विकास वर्मा, डॉ. खुर्शीद, डॉ. आरके चौरसिया, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. वैभव मौर्या और डॉ. अवनीश को होटल में ठहराया गया। बुधवार शाम को चिकित्सकों ने इसका विरोध किया।
रात को सोने में दिक्कत और सुबह नाश्ता व खाना समय से न मिलने पर सभी भड़क गए। सभी अग्रसेन चौक के निकट सड़क पर आकर खड़े हो गए। चिकित्सकों ने कहा कि हॉटस्पाट क्षेत्र में उनको क्वारंटीन नहीं किया जा सकता है।
चिकित्सकों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह सेे इसका विरोध भी दर्ज कराया। इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि होटल से हॉटस्पाट क्षेत्र 400 मीटर की दूरी तक स्थित है। ऐसे में चिकित्सकों को वहां भी क्वारंटीन कराया जा सकता है।
चिकित्सकों के विरोध के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हॉटस्पॉट इलाके में क्वारंटीन सभी चिकित्सकों को टिकोरामोड़ स्थित केकेवाई ताज होटल में शिफ्ट किया है। एक चिकित्सक ने बताया कि मीडिया तक बात पहुंचने पर ही स्वास्थ्य विभाग ने उनका होटल बदला है।
Post A Comment: