*

बहराइच(आफताब अहमद) : कृषि उत्पादन मण्डी समिति के सचिव ने एक संविदा पर तैनात गार्ड को लापरवाही तथा अनुशासनहीनता के मामले में नौकरी से निकाल दिया। गार्ड ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सचिव की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए न्याय की गुहार की है। गार्ड ने कार्रवाई को सीएम के आदेश का उल्लंघन बताया है।

गार्ड रनधीर सिंह ने बताया कि वह भूतपूर्व सैनिक है। उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम गोरखपुर की ओर से उनकी तैनाती गल्ला मण्डी बहराइच में लगाई गई है। 27 अप्रैल को उनकी ड्यूटी अन्दर के गेट पर थी। 5 मई की रात तीन बजे के बाद मण्डी सचिव सुभाष सिंह राउण्ड पर निकले तो कई गार्ड सोते हुए मिले जिनकी फोटो मोबाइल से खींच लिया। उसके बाद आन्तरिक गेट पर पहुंचे। यहां गार्ड का कहना है कि उन्होंने अपने तैनात होने का संकेत दिया, और साइकिल से राउण्ड करने लगे। इसके बाद साइकिल पर बैठकर उसने सचिव से बात भी की। उसके बाद सीटी बजाते हुए कांटा तक गए और कांटा पर ही साइकिल खड़ी कर दी। 1 मई को जानकारी मिली कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। गार्ड का कहना है कि लाकडाउन के दौरान उसका निकाला जाना मुख्यमंत्री के आदेश का उल्लंघन है। पत्र में गार्ड ने लिखा है कि अन्य सोते हुए लोगों को सेवा में ले लिया गया है, केवल उसे ही नौकरी से निकाला गया है। उसने जिलाधिकारी से इस प्रकारण में न्याय की मांग की है।
Share To:

Post A Comment: