राजकोट I टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से मात देकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट ढाई दिन में ही जीत लिया और 98.5 ओवरों के अंदर वेस्टइंडीज की दोनों पारियों को समेट दिया.

आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज भारतीय टीम ने नौसिखिया वेस्टइंडीज को धूल चटा दी. इससे पहले भारत ने इसी साल जून में अफगानिस्तान को उनके ऐतिहासिक डेब्यू टेस्ट मैच में पारी और 262 रनों से मात दी थी और साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पारी और 239 रन से जीत दर्ज की थी.

पारी से जीतः  टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत
पारी और 272 रनों से विरुद्ध वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
पारी और 262 रनों से विरुद्ध अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018
पारी और 239 रनों से विरुद्ध श्रीलंका, नागपुर, 2017
पारी और 239 रनों से विरुद्ध, बांग्लादेश, ढाका, 2007
पारी और 219 रनों से विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 1998
 पारी और 198 रनों से विरुद्ध न्यूजीलैंड, नागपुर, 2010
 पारी और 171 रनों से विरुद्ध श्रीलंका, पल्लेकेल, 2017
Share To:

Post A Comment: