देहरादून । बारिश के बाद मलबा आने से बंद बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में रविवार को चौथे दि‍न  भी नहीं खोला जा सका। हाईवे पर लगातार ऊपर से मलबा आने से इसे सुचारू करने में परेशानी हो रही है। यहां से पैदल आवाजाही हो रही है, लेकिन पैदल आवाजाही करने वालों को भी दिक्कतें हुईं। पहाड़ से पत्थर आने से चार यात्री उनकी चपेट में आकर चोटिल हो गए। इसके अलावा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट व खरादी के पास मलबा और पत्थर आने के कारण मार्ग अवरुद्ध है। गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग चुंगी बड़ेथी, नेताला, थिरांग, हेल्गू गाड के पास मलबा पत्थर आने से बंद है।  उधर, दून व आसपास के इलाकों में शनिवार देर शाम से शुरू हुआ मूसलाधार बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। लगातार बारिश और बिजली की कड़कड़ाहट ने घरों में सो रहे लोगों की नींद तक उड़ा दी। वहीं शहर के नदी और नाले उफान पर आ गए। सिंहनीवाला में गदेरा उफान पर आने से पानी सड़क पर आ गया। जिससे वहां से गुजर रही कार भी बह गई। हालांकि कार में सवार लोग सकुशल निकल आए। 

देहरादून में हुई मूसलाधार बारिश, कार बही; कड़कड़ाती बिजली ने उड़ाई नींद

दून में मूसलाधार बारिश का दौर देर शाम को शुरू हुआ, जो रात करीब दो बजे तक जारी रहा। बारिश के कारण शहर की अधिकतर सड़कों पर जलभराव हो गया। ऐसे में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कई स्थानों पर दुपहिया और चौपहिया वाहन भी फंस गए। उधर, सहसपुर के सिंघनीवाला में गदेरे में आये उफान में सड़क से गुजर रही कार फंस गई। कार अनियंत्रित होने लगी तो उसमें सवार लोग किसी तरह से बाहर आ गए, मगर कार उफान में बह गई।
Share To:

Post A Comment: