नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को नागपुर में खेले गए तीसरे व फाइनल टी20 मैच में बांग्लादेश को 30 रन से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा। जैसे श्रेयस अय्यर (62) और लोकेश राहुल (52) के अर्धशतक, शिवम दुबे के अहम समय पर 3 विकेट..लेकिन एक खिलाड़ी जिसने इस मैच में सबसे गहरी छाप छोड़ी, वो हैं दीपक चाहर। इस भारतीय पेसर ने इस मैच में वो आंकड़े दर्ज किए जो आज तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई नहीं कर सका।
बांग्लादेश के सामने 175 रनों का लक्ष्य था। दीपक चाहर ने शुरुआत में लिटन दास और सौम्य सरकार को दो लगातार गेंदों पर आउट किया लेकिन वो हैट्रिक से चूक गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने उनके ओवर बचाकर रखे और अंतिम ओवरों में उन्होंने अपना ऐसा कमाल दिखाया कि बांग्लादेश पूरी तरह पस्त हो गई। चाहर ने ना सिर्फ हैट्रिक ली बल्कि 3.2 ओवर में कुल 7 रन लुटाते हुए 6 विकेट झटक लिए। ये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ये हैं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के टॉप-5 आंकड़े
1. दीपक चाहर - 7 रन देकर 6 विकेट (2019, बांग्लादेश के खिलाफ)
2. अजंता मेंडिस (श्रीलंका) - 8 रन देकर 6 विकेट (2012, जिंबाब्वे के खिलाफ)
3. अजंता मेंडिस (श्रीलंका) - 16 रन देकर 6 विकेट (2011, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
4. युजवेंद्र चहल (इंग्लैंड) - 25 रन देकर 6 विकेट (2017, इंग्लैंड के खिलाफ)
5. रंगना हेराथ (श्रीलंका) - 3 रन देकर 5 विकेट (2014, न्यूजीलैंड के खिलाफ)
भारत की तरफ से पहली हैट्रिक
दीपक चाहर ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर शफीउल को कैच आउट कराया, इसके बाद अंतिम ओवर की पहली दोनों गेंदों पर मुस्तफिजुर (कैच आउट) और अमीनुल इस्लाम (बोल्ड) को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। वो भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वो अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी हैं।
भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाए थे। जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम की तरफ से सिर्फ दो खिलाड़ी (मोहम्मद नइम 81 और मोहम्मद मिथुन 27) दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। उनकी पूरी टीम 19.2 ओवर में 144 रन पर सिमट गई। 
Share To:

Post A Comment: