नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत अपने प्रदर्शन को लेकर फैंस के निशाने पर हैं. दो मैचों में पंत ना सिर्फ बल्लेबाजी में कमाल दिखाने से चूके हैं, बल्कि उनकी विकेटकीपिंग को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पंत पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें स्वंतत्रता देने की बात कही है.

पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में लिटन दास को स्टम्पिंग करने का मौका गंवाया है. इसके बाद फैंस ने पंत को आड़े हाथों ले लिया. रोहित शर्मा ने पंत का बचाव करते हुए कहा, ''आप जानते हैं कि पंत को लेकर काफी तरह की बातें चल रही हैं, हर मिनट. मुझे लगता है कि वह जो चाहते हैं, उसे करने की स्वंत्रता उन्हें देनी चाहिए. मैं सभी से विनती करता हूं कि वह पंत से अपना ध्यान कुछ दिनों के लिए हटा लें."
Share To:

Post A Comment: