नागपुर: महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है। फडणवीस मंगलवार रात नागपुर स्थित संघ मुख्यालय पहुंचे और डेढ़ घंटे बाद वह वहां से रवाना हो गए। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में मचे राजनीतिक घमासान पर चर्चा हुई होगी। 

इससे पहले मंगलवार को शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने कहा कि मैंने बातचीत के लिए नितिन गडकरी को भेजने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को एक पत्र लिखा है। नितिन गडकरी दो घंटे के भीतर स्थिति को हल करने में सक्षम हैं।  

वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने दोहराया कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का होगा। राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, 'महाराष्ट्र पर फैसला महाराष्ट्र में लिया जाएगा, मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति बदल रही है, आप देखेंगे। जिसे आप 'हंगामा' कहते हैं, वह 'हंगामा' नहीं है, बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई है, जीत हमारी होगी।' 
Share To:

Post A Comment: