पुणे: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि 'भारत माता की जय' कहने वाले ही भारत में रहेंगे। वह पुणे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 54वें राज्य सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। 

प्रधान ने एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए उनसे सवाल किया कि क्या वे देश को धर्मशाला बनाना चाहते हैं। भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस जैसे लोगों ने देश की आजादी के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। क्या अब हम हमारे देश को धर्मशाला बनाने जा रहे हैं, जहां कोई भी बिना रोक-टोक के घूम सके।

उन्होंने कहा, 'इसलिए हमें यह चुनौती स्वीकार करनी होगी और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि केवल वे लोग ही यहां रह सकें जो भारत माता की जय कहने के लिए तैयार हैं।'

धर्मेंद्र प्रधान का बयान ऐसे समय में आया है, जब नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर घमासान मचा हुआ है। सरकार की तरफ से भी स्पष्ट किया गया है कि अभी तक एनआरसी पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हालांकि संसद में गृह मंत्री ने कहा था कि सरकार पूरे देश में एनआरसी लागू करेगी। कई राज्य पहले ही एनआरसी लागू करने से इनकार कर चुके हैं।
Share To:

Post A Comment: