नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) आकाशवाणी पर मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल, डीडी भारती और डीडी न्यूज पर सुना जा सकेगा. इसके अलावा इसे facebook.com/BJP4India,pscp.tv/BJP4India, http://youtube.com/BJP4India और bjplive.org पर लाइव सुना जकेगा. इस रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण दिन के 11 बजे किया जाएगा. आकाशवाणी इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित करता है.
बीते 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए जनता से उनके विचार आमंत्रित किए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा था, इस महीने मन की बात 29 दिसंबर को होगी. आप इसके लिए अपने विचार और सुझाव साझा करें. अपने संदेश को रिकॉर्ड करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करें. आप नमो ऐप ओपन फोरम या माईगोव के माध्यम से भी अपने संदेश भेज सकते हैं.
मन की बात एक रेडियो प्रोग्राम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को संबोधित करते हैं. इसे ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर प्रसारित किया जाता है. इसका पहला प्रोग्राम 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था. पिछला मन की बात कार्यक्रम 24 नवंर को प्रसारित किया गया था. 24 नवंबर 2019 तक इसके 59 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. जबकि 29 दिसंबर को इसका 60वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. इस रेडियो संबोधन के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग मुद्दे लोगों के सामने रखते हैं.
Post A Comment: