नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। भारत के जुलाई में इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से ही धोनी ने कोई वनडे या टीम20 मैच नहीं खेला है। 38 वर्षीय धोनी अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। धोनी भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हो लेकिन फैंस में दिलचस्पी बनी हुई है कि वह कब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे? धोनी से जब कुछ वक्त पहले बाहर रहने को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने सपाट शब्दों में कहा, 'जनवरी तक मत पूछो।'
इस बीच धोनी के संन्यास की खबरें लगातार आती रहती हैं। हालांकि, अपने भविष्य को लेकर धोनी की अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। धोनी क्रिकेट के मैदान पर कब तक वापसी करेंगे, इसका जवाब भविष्य के गर्भ में है। वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली का कहना है कि धोनी ने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में भारतीय कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं से जरूर बात की होगी।
गांगुली ने इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में कहा, 'उन्होंने (धोनी) कप्तान से बात की है और मुझे यकीन है कि चयनकर्ताओं से भी बात की होगी। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बात करने के लिए यह कोई मंच है।' उन्होंने दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है। उन्होंने कहा, 'यह धोनी का फैसला होगा कि वह क्या करना चाहत हैं। मैंने उनसे बात नहीं की है लेकिन वह चैंपियन है। वह भारतीय क्रिकेट का चैंपियन है।'
गांगुली ने कहा, 'आपको धोनी जल्दी नहीं मिलेगा। लेकिन यह उन्हें तय करना है कि वह खेलना चाहते हैं या नहीं। यह उसका फैसला होगा।' ' गौरतलब है कि धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। धोनी भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट 38.09 की औसत से 4876 रन, वनडे में 50.6 की औसत से 10773 रन वहीं टी20 में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं।
Post A Comment: