पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी गिरफ्तार।
जौनपुर शहर के पचहटिया में निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में प्रोजेक्ट मैनेजर ने बसपा के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह, उनके करीबी विक्रम सिंह समेत चार लोगों पर अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। लाइन बाजार थाने में देर रात केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूर्व सांसद के कालीकुट्टी स्थित आवास पहुंची। वहां से पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दूसरे आरोपी विक्रम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

दोनों को कड़ी सुरक्षा में लाइन बाजार थाने से कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया। रिमांड मजिस्ट्रेट ने धनंजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस दौरान पूर्व सांसद की ओर से बीमारी की दलील देते हुए राहत मांगी गई थी, जिसे मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया। जेल अधीक्षक को बीमारी संबंधी प्रार्थना पत्र भेजते हुए उपचार के लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा है।
कोर्ट के बाहर धनंजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद यादव पर व्यक्तिगत द्वेष और ठेकेदारी के विवाद में साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया। साथ ह उन्होंने एसपी की भी मिलीभगत बताई है।

शहर के पचहटिया इलाके में करोड़ों की लागत से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण चल रहा है। कार्यदाई संस्था जलनिगम ने मुज्जफरनगर के सिंघल ग्रुप को निर्माण का जिम्मा सौंपा है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि विक्रम सिंह दो लोगों के साथ 4 मई को उनकी साइट पर आए और जबरन गाड़ी में बिठाकर धनंजय सिंह के घर ले गए।

वहां धनंजय सिंह ने पिस्टल दिखाकर धमकाते हुए एसटीपी निर्माण के लिए सामग्री की आपूर्ति लेने का दबाव बनाने लगे। उनकी ओर से दी जा रही सामग्री की खराब गुणवत्ता का हवाला देते हुए आपूर्ति लेने में असमर्थता जताई तो अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता की। उन्हें हिदायत दी गई है कि अगर वह उनकी बात नहीं मानते तो इसके परिणाम भुगतने होंगे।
तहरीर के आधार पर लाइन बाजार थाने में धनंजय सिंह, उनके करीबी विक्रम सिंह और दो अन्य के खिलाफ अपहरण, धमकी देने, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। देर रात शहर के कालीकुट्टी स्थित आवास पहुंचकर पुलिस ने पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर लिया।

लाइन बाजार एसओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण और धमकी देने के मामले में पूर्व सांसद पर कार्रवाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Share To:

Post A Comment: